BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

Oplus_131072

रायबरेली में दबंगों ने युवक को मारी गोली

जिला अस्पताल पहुंचे सीओ, घायल से की पूछताछ

 

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात दबंगों ने युवक को गोली मार दी। गोली चलते ही आसपास के लोग सहम गए। इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह समेत पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए।

 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर में इकबाल पुत्र इस्लाम (18) ने किसी से उधारी का पैसा लिया था। इसी को लेकर दबंगों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के पैर में लग गई। इसके बाद सभी फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल इस्लाम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकार अमित सिंह ने बताया कि एक युवक के पैर में गोली लगी है। जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। हमलावरों की तलाश की जा रही।

 

13 उपनिरीक्षक समेत 39 पुलिस कर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र

रायबरेली जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें कई उपनिरीक्षकों पर कार्रवाई की गई। इसमें 13 उपनिरीक्षक, 10 मुख्य आरक्षियों समेत 39 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र को बदल दिया है।

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज, कोतवाली नगर में तैनात सात उपनिरीक्षकों थानों से अटैच कर दिया गया है। उपनिरीक्षक सिराजुद्दीन, उपनिरीक्षक हंसराज भारती को थाना ऊंचाहार, वहीं उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव को थाना डलमऊ, संजय कुमार यादव को थाना ऊंचाहार, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को थाना डलमऊ भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कानून व्यवस्था मजबूत करने के किये लंबे समय से डटे पुलिकर्मियों को हटाने ने विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 

इनसेट

लंबे समय से जमे दो दारोगाओं को एसपी ने हटाया

लालगंज कोतवाली में तैनात दो दारोगाओं की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक उनको हटा दिया है। लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज रहे राजेश यादव को थाना डीह भेजा गया है। उपनिरीक्षक राजेश लगभग दो सालों से एक ही चौकी पर जमे थे, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद उनको हटा दिया गया है। वही विवादों में रहने वाले उपनिरीक्षक निखलेश को हटाकर नसीराबाद थाने का रास्ता दिखाया गया है। इन्हीं के समय पर जुआं खेल रहे जुआड़ियों को दौड़ाने से नदी में कूद गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

बेसमेंट में मिला अज्ञात शव

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ-फतेहपुर मार्ग पर पूरे बघेलन के पास सड़क किनारे बने हुए एक मकान के बेसमेंट में महीनो पुराना शव पाया गया। आसपास खेल रहे कुछ बच्चों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक से दो माह पुराना हो सकता है। शरीर पर फटे हुए कपड़े एवं विक्षिप्त शरीर से फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मकान के बेसमेंट में डेढ़ से दो माह पुराना शव पाया गया है जो पूरी तरह से सड़ चुका है कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

फंदे पर लटकता मिला किशोरी का शव

 

नसीराबाद, रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का फांसी के फंद पर शव लटकता मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किरन पुत्री अनिल कुमार निवासिनी कुढ़ा शुक्रवार लगभग दो बजे घर के बाहरी बरामदे में दुपट्टे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे नसीराबाद थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि परिजन पीएम पंचायत नामा नहीं कराना चाहिए थे लिखकर दे दिया है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।