BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली के खिलाड़ियों का लखनऊ ओपन चैंपियनशिप में दबदबा

सीनियर में मो. अयाज-सुधीर पांडे और मिश्रित युगल में सुनील-अमिता की जोड़ी विजेता

रायबरेली। लखनऊ के आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में आयोजित हुए लखनऊ ओपन चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग, ओपन वर्ग, मिश्रित युगल और एलन में खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया है। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में मोहम्मद अयाज-सुधीर पांडे और शैलेन्द्र-केएन यादव की जोड़ी फाइनल में पहुंची। इसमें मो. अयाज-सुधाीर पांडेय की जोड़ी ने 6-2, 6-2 से ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

वही ओपन वर्ग में नितिन-सुनील की जोड़ी ने फाइनल मैच में संजय-गिरीश की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया। मिश्रित युगल में सुनील-अमिता मौर्या की जोड़ी ने अयाज-विमुक्ति की जोड़ी को 6-3 से शिकस्त देकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। एकल के फाइनल मैच में सुनील ने आदित्य को 6-2, 6-4 से हराया।

प्रतियोगिता में मो.अयाज, हशमत अली, नितिन गुप्ता, सुनील कुमार, विमुक्ति सिंह, अमिता मौर्या आदि ने प्रतिभाग किया।