वालीबाल सीनियर में खीरो, जूनियर, सब जूनियर में राही विजेता
जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से जनपद स्तरीय ग्रामीण युवक-महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत जनपद स्तरीय ग्रामीण युवक-महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। वालीबाल सीनियर में खीरो, जबकि सब जूनियर और जूनियर में राही ब्लाक की टीम विजेता रहा।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आप बेहतर प्रदर्शन करके आगे बढ़ सकते हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से लगातार सहयोग दिया जा रहा है। बेहतर खिलाड़ी बनकर भविष्य आप लोग संवार सकते हैं।

वालीबाल सीनियर वर्ग बालक में खीरो विजेता, राही उपविजेता, जूनियर बालिका वर्ग में राही विजेता, डीह उपविजेता, वालीबाल सब जूनियर बालक वर्ग में राही विजेता, डलमऊ उपविजेता और बालिका वर्ग में राही विजेता, डीह उपविजेता रही।

इसी तरह जूडो बालक जूनियर वर्ग में सुयश शुक्ल, बालिका वर्ग में सोनाली, सीनियर बालक वर्ग में विजय यादव ने बाजी मारी। बैडमिंटन बालक जूनियर वर्ग में क्षितिज प्रथम स्थान पर रहे। भारोत्तोलन सब जूनियर बालक वर्ग 55 किग्रा में विमल कुमार, 67 किग्रा में सचिन पटेल पहले स्थान पर रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं व्यायाम प्रशिक्षक रामकिशोर ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंजू यादव, असगर अली, स्वाती सिंह, कंचन, रूचि शुक्ला, कुलदीप, सूरज सिंह समेत पीआरडी जवान मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद