BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

मनकापुर के अंधियारी बाजार में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

 

पीडब्लूडी ने जारी की नोटिस, अतिक्रमण करने वालों में मचा हड़कंप

गोंडा: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के उतरौला-फैजाबाद-इलाहाबाद राजमार्ग पर मनकापुर के आगे स्थित अंधियारी बाजार में सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को बुलडोजर लगाकर अंधियारी बाजार से अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस संबंध में पीडब्लूडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एसडीएम को पत्र लिखकर पुलिस व प्रशासन का सहयोग मांगा गया है।
उतरौला-फैजाबाद-इलाहाबाद राजमार्ग की पटरियों पर तमाम लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर उसे अतिक्रमण कर लिया है। अंधियारी बाजार में स्थिति बेहद खराब है। इसको लेकर धुसवा गांव के रहने वाले बबलू ने एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना से शिकायत‌ की थी। एसडीएम ने पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता व कोतवाल से संयुक्त रूप से आवश्यक कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही थी। एसडीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने के लिए मनकापुर एसडीएम को पत्र लिखा है। वही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की जानकारी मिलने पर अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।