BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

सही पोषण देश रोशन के नारों से गूंज उठा डलमऊ

छठे राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर गोष्ठी और जागरूकता रैली

रायबरेली : छठे राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर शनिवार को बाल विकास परियोजना डलमऊ के अधिकारियों और कर्मचारियों के विशेष प्रयास ब्लाक सभागार में विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इसके बाद जागरूकता रैली निकाल सही पोषण देश रोशन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख शिवराम रावत ने किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण से संबंधित आकर्षक रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही पौष्टिक पदार्थों से बने रेसिपी का प्रदर्शन किया। ब्लॉक प्रमुख ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। बाल विकास परियोजना अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी ने पोषण 500 की महत्ता और दो वर्ष तक के बच्चों की पोषण आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह की रैली ब्लॉक सभागार से तहसील डलमऊ तक निकाली गई, जिसे ब्लॉक प्रमुख द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया, जिसकी अगुवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी और तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव के द्वारा किया गया। सभी कार्यकत्री को  एक-एक पौधे का वितरण और केंद्र पर रोपण  के लिए भी  प्रोत्साहित  किया गया।

20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिला का कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोषण माह के दौरान जनपद के सभी विकास खंड में कन्वर्जेंस विभाग के माध्यम से अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इस प्रकार जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लगभग ढाई लाख से अधिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।  पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सत्यदेव  यादव, तहसीलदार ध्रुवनारायण यादव, चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार, अपर सांख्यकीय अधिकारी योगेंद्र कुमार मिश्रा, राज्य कर्मचारी संघ रायबरेली शाखा के अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा, मुख्य सेविका शैल कुमारी, राजकुमारी, गीता देवी ,सलमान खान, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएस पांडेय द्वारा किया गया।