
– 35 हजार नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर बरामद
रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र से एक सराफा व्यवसायी से गडेरियन मोड के पास कनहा बाजार से पहले अन्डर बाईपास के सामने तमंचे की बट से घायल कर नकदी और जेवर लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में आरोपी अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया गया है।
27 अगस्त को थाना डलमऊ क्षेत्र से एक सराफा व्यवसायी से गडेरियन मोड के पास कनहा बाजार से पहले अन्डर बाईपास के सामने कटटे की बट से घायल कर 20 हजार रुपया नकद व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये गए थे। पुलिस ने मामले में आरोपी अख्तर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अख्तर हुसैन ने बताया कि 27 अगस्त को अपने साथी पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के साथ मिलकर थाना डलमऊ क्षेत्र के पूरे गडरियन मोड़ के पास कनहा बाजार से कुछ पहले लूट की घटना को अनजाम दिया गया था। रविवार को पुलिस ने अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र के बक्शी मैमोरियल पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर 35 हजार रुपया नगद, 4 अदद चूड़ी पीली धातु, 2 अदद लाकेट डबल कुंडा पीली धातु, 1 जोड़ा झुमका पीली धातु, 2 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 जोड़ी पायल सफेद धातु व एक अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर व तमंचा बरामद किया है।
इनसेट
गिरोह बनाकर करते हैं वारदात
अभियुक्त गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों मे चोरी, लूट, वाहन चोरी आदि का अपराध किया करते हैं । जिनके कई साथी पूर्व से ही जेल मे बन्द हैं। यह लोग व्यापारी एवं बैंक से पैसा लेकर निकले लोगों की रेकी करते हैं तथा मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
इनसेट
दूसरे आरोपी को फतेहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूट की घटना से संबंधित अन्य अभियुक्त पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को 20 अक्टूबर को फतेहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त पप्पू वर्तमान में जिला कारागार फतेहपुर मे निरुध्द है । अभियुक्त पप्पू व अख्तर हुसैन उपरोक्त थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के हिश्ट्रीशीटर है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदमाश गिरोह बनाकर लूट की घटना करते रहे हैं। दोनों पर फतेहपुर, रायबरेली में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद