BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दादी- दादा दिवस

रायबरेली : रयान इंटरनेशनल स्कूल में दादी दादा दिवस मनाया गया। इसमें छात्रों के लगभग 85 दादा-दादी ने प्रतिभाग किया। सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या सदफ खान ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों ने वेलकम डांस की प्रस्तुतीकरण की। छात्रों ने अपने दादा-दादी के सम्मान में 1990 के दशक के गानों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसको सुनकर उपस्थित सभी दादा-दादी भाव विभोर हो गए
मांटेसरी के छात्रों ने दादा-दादी के सम्मान में सामूहिक नृत्य का प्रस्तुत किया। दादा-दादी के लिए छात्रों ने म्यूजिकल चेयर, टावर बनाना, बाल द कैप आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बलराम यादव, द्वितीय ज्योति बलेचा, तृतीय विद्या सिंह, टावर बनाने के खेल में प्रथम स्थान मीना श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान निशा सिंह ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी उपस्थित दादा दादी की विद्यालय में ग्रुप फोटोग्राफ कराई गई तथा उनके सम्मान में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें सभी दादा-दादी की फोटो को खींचकर विद्यालय में लगाया गया। शिक्षिका डिंपल तिवारी, जया त्रिपाठी, सुषमा सिंह, जय श्री आदि मौजूद रहे।