BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायन सुपर स्टार और रायन वाईकर्स ने जीत से खोला खाता

रायन प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 में छह टीमों के बीच मुकाबला

रायबरेली : रायन इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में पर रायन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उद्यान अकादमी के डायरेक्टर कृष्णेंदु गुप्ता ने मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रायन क्रिकेट बटालियन और रायन सुपरस्टार के मध्य खेला। इसमें रायन क्रिकेट बटालियन ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रायन सुपरस्टार ने निर्धारित 10 ओवरों में 76 रन बनाए। रायन सुपरस्टार की तरफ से सर्वाधिक 23 रन उत्कर्ष त्रिवेदी ने बनाए। सज्जाद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जवाब में रायन क्रिकेट बटालियन की शुरुआत में ही लगातार तीन विकेट गिर गए। रायन सुपरस्टार की सधी गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। तीन रनों से हार गए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव को प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच रॉयन फीयरलेस फाइटर और रायन वाइकर्स के मध्य खेला गया। इसमें वाईकर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। फीयरलेस फाइटर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर कर 115 रन बनाए। फियरलेस फाइटर टीम की ओर से नूरुद्दीन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी रायन वाईकर्स टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग करके निर्धारित निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच 60 रन बनाने के लिए निशांत सिंह को दिया गया।

प्रधानाचार्या सदफ खान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं बैज लगाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। हर बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। प्रतिदिन खेल के मैदान पर कम से कम आधे घंटे जरूर बिताना चाहिए। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रवक्ता अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि कल के मैच रायन लिटिल चैंप बनाम रायन क्रिस हंटर्स के मध्य खेले जाएंगे। कल ही सेमीफाइनल मुकाबले भी होंगे। प्रतियोगिता में शिक्षक दीनानाथ सिंह और आशुतोष सिंह ने अंपायरिंग की। गिरीश त्रिवेदी, विवेक त्रिवेदी, अनिमेष सिंह, वंशिका सिंह, शांभवी चंद्रा, अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।