BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

शहीदों को नमन, देश को सशक्त बनाने का का दिया संदेश

– मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आमजन के साथ अफसरों ने शहीदों को नमन कर देश को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद सभी को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाईगई। वहीं स्मारक स्थल पर डीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी के साथ पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों लाई गई मिट्टी कलश को कार्यक्रम स्थल पर रखवाया गया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के शहीदों के बारे में बताया गया।

इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।