BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जिला अस्पताल में सफाई कर्मी लगा रहा इंजेक्शन, प्रभारी मंत्री ने लगाई फटकार

– प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कई जगह मिली खामियां

रायबरेली : जिला अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। बुधवार को जिले की प्रभारी मंत्री जब अचानक पहुंची तो उनके सामने पोल खुल गई। प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तो जिम्मेदारों ने अस्पताल की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी लेकिन पोल उस समय खुलकर सामने आ गई जब प्रभारी मंत्री के सामने इमरजेंसी में सफाई कर्मियों द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाने का मामला उठा। इस पर प्रभारी मंत्री नाराज हुईं और सीएमएस को बुलाकर इसका जवाब मांगा। साफ कहा कि सफाई कर्मी सफाई का काम करें। इंजेक्शन न लगाएं नहीं तो फिर कार्रवाई होगी।

 

 

 

बचत भवन में समीक्षा बैठक से पहले प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। गेट पर दवा काउंटर पर भारी भीड़ दिखी इस पर तत्काल दूसरा काउंटर खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान दवा खरीदने का मामला सामने आया जिस पर प्रभारी मंत्री को बताया गया कि जन औषधि केंद्र के लिए लिखी जाने वाली दवा पैसे देकर ही खरीदी जा सकेगी। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों और तीमारदारों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएमएस और अन्य चिकित्सक मरीजों की ओर देखते रहे। कारण कहीं कोई मरीज अव्यवस्था के बारे में न बोल दे। बुखार के मरीज अधिक आने के साथ वार्ड में बेड न होने पर प्रभारी मंत्री ने बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने का निर्देश दिया। इस दौरान अस्पताल में पैरालिसिस अटैक के दौरान लगने वाले इंजेक्शन का उपलब्धता जिला अस्पताल में न होने पर उन्होंने जानकारी से इनकार किया। सीएमएस महेंद्र मौर्या ने बताया कि इसे लेकर लिखा-पढ़ी की गई है लेकिन वह भी सही जवाब नहीं दे सके। निरीक्षण के दौरान डीएम हर्षिता माथुर भी मौजूद रहीं। प्रभारी मंत्री ने डीएम से भी अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से होने के साथ यहां पर निरीक्षण करने को कहा। साथ ही जो भी दिक्कत हैं उन्हें दूर करने के कहा।