
– सपा कार्यालय में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि
रायबरेली : पूर्व उपप्रधामंत्री एवं पूर्व गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सरदार पटेल स्वतन्त्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर सक्रिय हुए। उन्होनें अंग्रेज सरकार से किसानों के लिए भयंकर सूखे के कारण कर में छूट की माँग को लेकर ‘‘खेड़ा संघर्ष’’ किसानों की लगान का जमकर विरोध करने में ‘‘बारडोसी सत्याग्रह’’ किया। देश की आजादी के उपरान्त उन्होनें अनेकों रियासतों को भारत में मिलाने का निर्भीक एवं साहसी कार्य किया। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें ‘‘लौह पुरूष’’ के रूप में जाना गया। सरदार पटेल मजबूत, अडिग एवं दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।

जिला उपाध्यक्ष मिश्री लाल चौधरी ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा मिलती है कि अगर दृढ़ता से उद्देश्य की ओर प्रयास करें, तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होनें जीवन के आरम्भ स्कूली शिक्षा से ही अन्याय का विराध शुरू किया, वह समाजवादी विचारधारा को मानने वाले राजनेता थे, सरकार में गृहमंत्री रहते हुए श्री तत्कालीन प्रधानमन्त्री से उनकी मतभिन्नता रही। पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुराग वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया, देश की आजादी के पूर्व एवं बांढ के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश यादव सरदार पटेल, ऊँच-नीच, अमीर-गरीब, जाति पंथ के भेदभावों के विरोधी थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मो. अरशद खान ने किया। ओपी यादव, शत्रोहन सिंह मौर्या, हसीन अहमद, धर्मेन्द्र धाकड़, प्रमोद पटेल, बुधेन्द्र सिंह, शुभम चौधरी, भानू प्रकाश पटेल, दीपू चौधरी, कल्लू चौधरी, मुनेश्वर पासी, रामस्वरूप पासी, अनुराग वर्मा, रेहान अहमद, नीलेश यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद