BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

गोला और जेवलिन थ्रो में शैलेंद्र ने मारी बाजी

जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता पुरस्कृत
रायबरेली :  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे जनपदीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। सोमवार को 20 वर्ष और 20 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, बाधा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, जैवलिन थ्रो, ट्रिपल  जंप में प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी 27 और 28 सितंबर को भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ सेंटर में शामिल होंगे। एसोसिएशन संरक्षक डॉ एसएम सिंह, अध्यक्ष डब्लू सिंह, रामू दादा, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष माता प्रसाद वर्मा, संयुक्त सचिव अभिषेक द्विवेदी व सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष डब्लू सिंह ने सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजर और निर्णयकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस अनुशासन का परिचय आप लोगों ने दिया है, इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। भविष्य में इससे बेहतर ढंग से प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। स्टेट चैंपियनशिप में जाने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि हम वहां पर पहुंचकर आपका उत्साह बढ़ाएंगे। निर्णायक के रूप में अनुभव मिश्रा, नवनीत वर्मा, अमन सिंह, स्टेडियम कोच मोहम्मद शोएब ने अहम भूमिका निभाई।
20 वर्ष आयु वर्ग 100 मीटर में आशुतोष यादव प्रथम, सत्यम विश्वकर्मा द्वितीय, अभिषेक तृतीय, 1500 मीटर में दुर्गेश प्रथम, राजदीप शर्मा द्वितीय, सूरज तृतीया, 800 मीटर में अजय कुमार प्रथम, अमन द्वितीय , सूरज तृतीय,  5000 मीटर में सचिन प्रथम, दुर्गेश द्वितीय, अंशुमान तृतीय, 1500 मीटर बालिका में सारिका सिंह, 400 मीटर में नित्या यादव, 800 मीटर में सृष्टि सिंह, 400 मीटर हर्डल में सृष्टि सिंह, ट्रिपल जंप में उषा उपासना ने बाजी मारी।  भाला फेंक में लक्ष्मी प्रथम, अंशिका सोनकर द्वितीय, भाला फेक में चित्रांशु प्रथम, 400 मीटर हर्डल में सोहेल प्रथम, स्टेपलचेज में अमन सिंह प्रथम, 1500 मीटर में आकाश मिश्रा प्रथम, भूपेंद्र कुमार द्वितीय, संजीव सिंह तृतीय, 5000 मीटर में आकाश मिश्रा प्रथम, आदर्श मिश्रा द्वितीय, 10 किलोमीटर में आदर्श मिश्रा प्रथम, युवराज द्वितीय स्थान पर रहे।
18 वर्ष आयु वर्ग बालक 200 मीटर में सचिन प्रथम, अमन द्वितीय, विजय कुमार तृतीय, 3000 मीटर में सूरज प्रथम, उपेंद्र यादव द्वितीय, प्रशांत तृतीय, जैवलिन थ्रो में स्वप्निल प्रथम, शिवराज सिंह द्वितीय, 2000 मीटर स्टेपल चेज में प्रियांशु मिश्रा प्रथम, उपेंद्र यादव द्वितीय, ऊंची कूद और ट्रिपल जंप में वैभव प्रताप सिंह प्रथम, 400 मीटर में अक्षय कुमार प्रथम, विजय कुमार द्वितीय, 1500 मीटर में अतुल प्रथम, शिवम रावत द्वितीय, सूरज तृतीय, 16 वर्षीय 100 मीटर में चंदन पटेल प्रथम, अतुल द्वितीय, आयुष यादव तृतीय, 300 मीटर में अतुल प्रथम, चंदन द्वितीय, आदित्य तृतीय, 800 मीटर में आदित्य प्रथम, विशाल द्वितीय, अक्षय तृतीय, गोला फेक में शैलेंद्र सिंह प्रथम, आलोक सिंह द्वितीय, जैवलिन थ्रो में शैलेंद्र प्रथम, लंबी कूद शिवानी प्रथम, रोली द्वितीय, 3000 मीटर में नंदिनी प्रथम, 1500 मीटर में मुस्कान प्रथम, काजल द्वितीय, 3000 मीटर में मुस्कान प्रथम, भाला फेंक में महिमा प्रथम, 14 वर्ष में आंचल प्रथम, गोला फेंक और डिसकस में शालिनी प्रथम, 100 मीटर में शांभवी सिंह प्रथम, राखी द्वितीय स्थान पर रही।