अतीक अहमद के बेटों की रिहाई पर मना जश्न, वाहनों की रैली निकाल खूब फोड़े गये पटाखे
प्रयागराज। शेर इज बैक। एक ऐसा वायरल वीडियो प्रयागराज प्रशासन की नींद उड़ाए हुए है। यह किसी और का नहीं बल्कि माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अजहम और अबान की सोमवार को बाल सुधार गृह से रिहाई होने के बाद की है। बताया जा रहा है कि उसी रात प्रयागराज के हटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए नारे भी लगाए। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जश्न के दौरान दर्जनों युवक बाइक से अतीक के बेटों की कार के पीछे चल रहे थे।

बताते चले की सोमवार की देर शाम अजहम और अबान को अतीक की बहन शाहीन परवीन के हाथों सौंप दिया गया। अजहम और अबान की रिहाई के बाद बुआ शाहीन दोनो को लेकर कार से प्रयागराज के हटवा इलाके में पहुंचते ही समर्थकों का काफ़िला कार के पीछे लग गया। हटवा पहुंचने पर जमकर जश्न मनाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे माफिया के बेटों की रिहाई पर लोगों ने नारेबाजी और, पटाखे फोड़े, दर्जनों युवक बाइक से अतीक के बेटों की कार के पीछे चल रहे थे। अजहम और अबान की कस्टडी परवीन अहमद को मिली है। परवीन अतीक की बहन है। जैसे ही बाल सुधार गृह से अजहम और अबान की गाड़ी हटवा इलाके पहुंची तो कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इस बीच किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो पर कोई लिख रहा है- ‘शेर इज बैक’ तो कोई सुल्तान फिल्म के गाने पर रील बना रहा है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद