
– सलोन तहसील में 1518 पटरी दुकानदारों को चेक और खाता वितरित, लाभार्थियों के खिले चेहरे
रायबरेली : लोकसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन दिग्गज चक्रव्यूह अभी से बनाने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लगातार लोगों से संपर्क कर रही हैं। शायद ही कोई महीना बीता हो, जब वह ना आई हो। दीपावली पर उपहार हो या फिर सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों से संपर्क हमेशा मतदाताओं के करीब रहने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को इसी क्रम में रायबरेली के सलोन तहसील में केंद्रीय मंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को 10-10 हजार, 68 लोगों को 20 हजार और 80 से ज्यादा लोगों को 50 हजार का चेक वितरित किया। सांसद ने इस दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धूप से बचाव के लिए छतरी भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने के लिए जिलाधिकारी से कहा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य कोरोना कल में अपने रोजगार खो चुके लोगों को पुनः रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदार लोगों को घर के दरवाजे तक जरूरी वस्तुए उपलब्ध कराते हैं। साथ ही ग्रामीण तथा शहरी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कहा कि जो लोन लेकर अपना बिजनेस करेगा और समय से बैंक का ऋण अदा कर देगा तो उसको कुछ समय बाद एक करोड़ तक का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत मिलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी की तरफ मुखातिब होकर कहा कि अगली बार सिर्फ महिलाओं के लिए ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर लोगों से प्रार्थना पत्र भी लिया और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के बाद उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष मो अली ने केंद्रीय मंत्री को फूल-माल पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही नसीराबाद नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। ईओ राकेश कुमार सरोज ने भी केंद्रीय मंत्री को नगर पंचायत के अंतर्गत चल रही पीएम स्व निधि योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख सैयद अहमद, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उपजिलाधिकारी सलोन, आशुतोष राय, क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह, बीडीओ छतोह बीरेंद्र प्रताप वर्मा, अभय तिवारी व ब्लॉक प्रमुख छतोह विशाल सिंह व सलोन पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह मौजूद रहे।

गरीबों के बच्चे मेज-कुर्सी में बैठकर कर रहे पढ़ाई
शुक्रवार को श्री राजा राम चेतना डिग्री कालेज का भूमिपूजन समारोह में भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। श्री राजा राम चेतना डिग्री कालेज के प्रांगण में भूमि पूजन अवसर पर अमेठी सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अपने अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तक की सरकारों में यहां के बच्चे सरकारी स्कूलों में जमीन पर बैठकर पढ़ाई की है। अब उनकी सरकार में गरीबों के बच्चे कुर्सी व मेज पर बैठ कर पढ़ाई-लिखाई करेंगे। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 560 स्कूल ऐसे हैं जहां फर्नीचर लगाया गया है।1524स्कूलों में टायल लग चुका है।1440बिद्यालयों में बिजली लग चुकी है।850 विद्यालयों में अलग-अलग प्रत्येक स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग शौचालयों का निर्माण किया गया है। पूरे सलोन विधानसभा में 50 स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराई गई है। भाजपा नेत्री महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. रीता वर्मा के पति कमिश्नर रमेश को दामाद कहकर संबोधित किया और उनसे वादा कराया कि यहां पर वकालत पढ़ा ने की कक्षाएं शुरू करना पड़ेगा और कहा कि 100 गरीब छात्रों को आधी फीस पर भी पढ़ाना पड़ेगा, जिसमें 50 छात्रों का वे स्वयं देगी और 50 की फीस दामाद जी को वहन करना पड़ेगा। इस विद्यालय में कुल 1200 छात्रों को पढ़ा ने की ब्यवस्था की गई है। शीघ्र ही 1800 छात्र पढ़ाई लिखाई करेंगे। इस अवसर पर भाजपा विधायक सुरेश पासी,सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख छतोह सुखवीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, विवेक तिवारी, मंडल अध्यक्ष एपी सिंह, महामंत्री गिरजा शंकर, अभय तिवारी, ब्लॉक प्रमुख छतोह विशाल सिंह व सलोन पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद