BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

स्मार्ट फोन मिलते ही चेहरे पर मुस्कान

– बोले शिक्षक विधायक, बेहतर शिक्षा और रोजगार प्रदेश सरकार पहली प्राथमिकता

हर्षित शुक्ला
डलमऊ, रायबरेली। आदर्श महाविद्यालय में रविवार को स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्मार्टफोन मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। हर किसी ने सरकार के इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने सभी छात्राओं को स्मार्टफोन देते हुए कहाकि सरकार की पहली प्राथमिकता बेहतर शिक्षा और युवाओं को रोजगार दिलाने की है। इसी क्रम में स्मार्ट फोन को दिया जा रहा है।
शिक्षक विधायक ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप स्मार्टफोन के जरिए हर क्षेत्र में जानकारी हासिल कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है। इसके सदुपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में आप सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं। साथ ही भविष्य की राह भी आसान हो जाएगी। छोटी से छोटी जानकारी आप लोग स्मार्टफोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आदर्श महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्र में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना कहीं न कहीं समाजसेवा जैसा कार्य है। आसपास के क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर किया गया। इसके क्रम में विद्यालय के प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रबंधक ने कहा कि बेहतर शिक्षा और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना एक मात्र उद्देश्य है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित कुल 136 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्मार्टफोन के माध्यम से हमें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जानकारी हासिल हो सकेगी इसके जरिए हम विभिन्न प्रकार की कंपटीशन की तैयारी कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन आनंद त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर राकेश कुमार यादव, राजेश कुमार, महेंद्र तिवारी, वित्तविहीन शिक्षक संघ महासभा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी, नंदकिशोर दीक्षित, महेंद्र पटेल, अशोक कुमार यादव, रामेश्वर, आलोक यादव, आंचल श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता, आशीष जायसवाल, जे पी, अंश सिंह, अनुपम पांडेय, कुलदीप अवस्थी, अंकित बाजपेई आदि के साथ छात्र-छात्रा है मौजूद रहे।