BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जज्बा जीत का…. जोश से लबरेज दिव्यांग बच्चे

– बीएसए ने विजेता और उपविजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

रायबरेली : जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय चकहमदपुर नगर क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब जज्बा दिखाया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सतांव गौरव मिश्र ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर धर्मेश यादव ने की। कार्यक्रम में श्रवण बाधित बच्चे राज मौर्य का नृत्य, बहुविकलांग जितेंद्र की लेखनी और दृष्टिबाधित जुबेर, शबाब अली, पवन का गायन आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें नगर, अमावां,सतांव, राही व हरचंदपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। दौड़ में प्रथम अभिषेक, द्वितीय शुभम, तृतीय प्रतीक, कला प्रतियोगिता में तैयबा प्रथम, आयुष द्वितीय, क्षमता तृतीय, गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिता में आसिया बानो प्रथम, प्रखर मौर्य द्वितीय, राज तृतीय, अभिनेत्र प्रथम, उज्जवल द्वितीय, पायल तृतीय, शिवांशी प्रथम, अर्पित द्वितीय, शमा बानो तृतीय स्थान पर रही।

छूकर पहचानो प्रतियोगिता में कविता प्रथम, अनंत द्वितीय, रत्नेश तृतीय, श्रवण बाधित बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, सलोनी द्वितीय, लवली तृतीय, मीनू प्रथम, प्रखर द्वितीय, आशिया बानो तृतीय, कुर्सी दौड़ में नंदिनी प्रथम, अंजलि द्वितीय, पायल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का व्यवस्थापन शोएब आलम ने किया। संचालन विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव, निर्णायक की भूमिका राजेश शुक्ला, जया शुक्ला, नरेश सक्सेना, मल्लिका सक्सेना, वंदना त्रिपाठी, सुमन देवी, मधू सिंह, मीना वर्मा, सीता बाजपेई, मनीष कुमार, आशा मिश्रा ने निभाई।