BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश

74वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

दिलीप सिंह

रायबरेली। 74वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्‌मश्री सुधा सिंह रही। मुख्य अतिथि का संयोजक प्रधानाचार्य रत्लेश श्रीवास्तव, सह संयोजक डॉ. नरेन्द्र सिंह, पूर्व संयोजक मेजर हरिश्चन्द्र सिंह और जोन प्रभारियों ने स्वागत किया।

सब जूनियर में अर्पित ने मारी बाजी

माध्यमिक के खेल सचिव अजय सिंह चन्देल ने खेल परिणाम की घोषणा की। सब जूनियर 600 मीटर अर्पित सिंह प्रथम, अंकित द्वितीय, प्रिंस तृतीय, गोला फेंक वीर सिंह प्रथम, सत्यम सिंह द्वितीय, सत्यम तृतीय, 500 मीटर रिले में अजीत, सचिन कुमार राम, सुभाष राजपूत अर्पित सिंह, वीर सिंह, अंकित, वंश कुमार, निशान प्रिंस, हिमांशू, हसंराज विजेता रहे।

जूनियर बालक रिले में कन्हईलाल, सुजीत कुमार, अमित ‌कुमार बने विजेता

जूनियर बालक रिले में कन्हईलाल, सुजीत कुमार, अमित ‌कुमार, अभिषेक प्रथम, बबलू, मो. तमीम, शेखर, आदित्य द्वितीय, शुभम प्रथम, अकुंश द्वितीयI, प्रांशू पटेल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह गोला फेंक में उत्तमक, प्रांभू पटेल, आशीष ने प्रतिभाग किया। 600 मी. दौड़ में अरुण कुमार, आदित्य चौधरी, अभिषेक, सीनियर बालक 800 मी. सुरेश कुमार प्रथम, हिमांशू अवस्थी द्वितीय रहे। गोला फेंक में शैलेन्द्र, सुस्मित, प्रवीन आदि रहे। 4x 100 मी. रिले शिवम, शुभम, अमन, रामभोला, मयंक गौड़, राघवेन्द्र, पकंज वर्मा, अनिल, शिवा, प्रियांशु, अभिषेक आदि प्रतिभागी शामिल रहे।

 

सुधा ने खिलाड़ियों को दिए टिप्स

पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों को सफलता के टिप्स दिए। कहा ईमानदारी से प्रयास करने वाला किसी क्षेत्र में असफल नहीं होता है। सभी को ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करना चाहिए। खेल में अब आगे बढ़ना आसान है। सरकार की ओर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।