BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रस्सा कसी तो किसी ने गोला फेंक में दिखाया दम

न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

हर्षित शुक्ला

रायबरेली। मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खेल के पहले दिन बालिका वर्ग में रस्सा कसी, गोला फेंक, ताइक्वांडो तो किसी ने क्रिकेट में प्रतिभाग किया। बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बालिकाओं का रस्सा कसी का खेल सबसे दिलचस्प रहा जिसमें विभिन्न वर्ग की बालिकाओं ने अपनी अपनी ताकत की आजमाइश की। क्रिकेट प्रतियोगिता के चार मैच आयोजित किए गए। प्रत्येक मैच चार-चार ओवर का खेला गया, जिसमें कक्षा 11 की अंशिका ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 43 रन का योगदान सर्वाधिक टीम के लिए किया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया। अंशिका ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपनी टीम के लिए झटके। एक अन्य मैच में कक्षा 10 की छात्रा प्रियंका ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रा आईमन व आविष्का संयुक्त रूप से विजेता घोषित की गई। गोला फेक प्रतियोगिता में पुष्पा ने सबसे अधिक 14 फीट गोला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रबंधक किशोरी लाल यादव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। जिससे उनका शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी बच्चे स्वस्थ रहते हैं। प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें छात्र व छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

मैच में कमेंट्री शिक्षक अनुपम पांडेय व आनंद त्रिवेदी के द्वारा की गई। इस मौके पर शिक्षक जेपी , आनंद त्रिवेदी, अनुपम पांडेय अंकित बाजपेई, सुरेश यादव, तौफीक अंसारी, आशीष जायसवाल, संतोष प्रजापति, संदीप कुमार उपस्थित रहे।