BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

स्टेट चेस चैंपियनशिप में चंद्रप्रकाश, देबजीत, भावना और देवांश को मौका

– यूपी स्टेट फीडे रैपिड रेटिंग चेस चैंपियनशिप 2023-24 में करेंगे प्रतिभाग

रायबरेली : यूपी स्टेट फीडे रैपिड रेटिंग चेस चैंपियनशिप 2023-24 में जिले के चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। यह चैंपियनशिप 22 और 23 अक्टूबर को आगरा के ग्लोबल स्कूल ऑफ़ साइंस, बाह खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में कैश धन राशि भी निश्चित की गयी है। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और रैपिड रेटिंग से जुड़ने का मौका मिलेगा।

इन खिलाड़ियाें का चयन बीते दिनों आठ अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। इसमें विजेता खिलाड़ियों को मौका मिला है। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनीष चौहान ने खिलाड़ियों की घोषणा की। चयनित खिलाड़ियों में चंद्रप्रकाश, देबजीत सान्याल, भावना कुमारी(सान्याल) और देवांश सान्याल शामिल है। इस मौके पर सीनियर नेशनल आर्बिटर आदित्य कुमार द्विवेदी, एमएल साहू, हिमांशु तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, रमा शंकर द्विवेदी, मोहम्मद शोएब, जिया खान, ओंकारा सिंह, आशुतोष द्विवेदी, संजय वर्मा, अनुपमा रावत, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।