BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

सड़क पर अवैध कटों को कराए बंद- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की समय-समय पर मरम्मत की जाए क्योंकि यह लोगों की सुरक्षा से जुड़ा होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर बने अवैध कटो को बंद कर दिया जाए और सड़कों पर बने गड्ढो को भरकर उन्हें समतल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवागमन को दुरुस्त रखने के लिए सड़कों पर से अतिक्रमण को भी हटाया जाए। जिन भी जगहों पर लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि किसी कीमत पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं पर भी गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, ईओ नगर पालिका पुलिस विभाग के अधिकारीयो के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किशोर व किशोरी जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर दर्ज कराएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकेंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर पांडेय के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने देखा विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद का सीधा प्रसारण

सुपरमार्केट स्थित नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद का का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा पांच राज्यों के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की गई और उनसे योजना के लाभों के बारे में पूछा गया। सभागार में मुख्यतः प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थीगण उपस्थित थे। जिन्होंने इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा की। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन योजनाओं से उन्हें आर्थिक उन्नति मिली है। साथ ही उनका जीवन पहले से बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ,नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, नगर पालिका अधिकारी स्वर्ण सिंह के अतिरिक्त सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।