BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

मैदान पर बाजी मारने में झोकी ताकत, विजेता पुरस्कृत

शंकरपुर, लालगंज और गौरा जोन में माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता
रायबरेली : माध्यमिक एथलेटिक्स जोनल प्रतियोगिता का आयोजन शंकरपुर, लालगंज और गौरा में किया गया। इसमें जीत के लिए खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगा दी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। गौरा जोन में विजेता प्रतिभागियों को मेजबान विद्यालय के जोन प्रभारी मेजर हरिश्चंद्र सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुनील दत्त ने किया। खेल शिक्षक प्रेमचंद भारती, प्रवक्ता सरोज अनिल कुमार, सभाजीत यादव, रमेश यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुधीन्द्र कुमार, मुन्नालाल, लवलेश कुमार, राजकुमार, दिनेश चंद्र वर्मा, अरुण सिंह, लाल संजय प्रताप सिंह, अशोक कुमार, कृपा शंकर मौर्य, बृजेश मौर्य आदि मौजूद रहे।  1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सीनियर बालिका संवर्ग में कामिनी प्रथम, काजल द्वितीय, दीपाली तृतीय, जूनियर में बबिता प्रथम, प्रतिमा द्वितीय, करीना तृतीया, 100 मीटर सीनियर में पारुल प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, 100 मीटर जूनियर में राजकुमारी प्रथम, प्रीति द्वितीय, खुशी तृतीय, 100 मीटर सब जूनियर में गुड़िया प्रथम, रेशू द्वितीय, कामिनी तृतीया, 200 मीटर सीनियर में पारुल प्रथम, शिवानी द्वितीय, प्रियंका तृतीय, 600 मीटर सब जूनियर में सरिता प्रथम, गुड़िया द्वितीय, कंचन तृतीय स्थान प्राप्त कर पांच अक्टूबर से होने वाली डिस्ट्रिक्ट रैली के लिए स्थाना पक्का कर लिया है।
दौड़ में रीतेश और अतुल ने मारी बाजी
राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में रोझइया भीखम शाह गवर्नमेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कॉलेज के प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने सभी को बधाई दी। कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना बड़ी चीज है। जीतना और हारना यह हमारे अभ्यास पर निर्भर करता है। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार और व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी जनपदीय रैली में प्रतिभाग करेंगे। वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाए। अमरनाथ सिंह, सर्वेश कुमार, सूर्यभान सिंह, रावेंद्र बहादुर सिंह, अभिनेश सिंह, जितेंद्र भदौरिया, शैलेंद्र प्रताप, कविश कुमार, सर्वेश सिंह, चंद्रभूषण, अमिताभ द्विवेदी, आनंद पांडे, त्रिलोकीनाथ, नमिता सिंह, मंजरी सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, आजाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, धीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
5000 मीटर सीनियर बालक दौड़ में रीतेश मौर्या प्रथम, अंकित द्वितीय, दीपक कुमार तृतीय, 3000 जूनियर बालक वर्ग में अतुल कुमार प्रथम, शिवम द्वितीय, सचिन और शिवकरन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक में पुनीत पटेल प्रथम, मोहित द्वितीय, जूनियर वर्ग गोला फेंक में अर्पित प्रथम, शिव द्वितीय, सब जूनियर 600 मीटर में राज प्रथम, शुभम द्वितीय, मो.अयान तृतीय, गोला फेंक में अभिषेक मौर्य प्रथम, धीरेंद्र द्वितीय, कमल तृतीय, 100 मीटर जूनियर वर्ग में सूर्य विक्रम प्रथम, जमुनेश द्वितीय, शुभम यादव तृतीय, लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में सुरभि यादव प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय, पंकज तृतीय, 400 मीटर सीनियर में चंदन पटेल प्रथम, अमन सैनी द्वितीय, सुरभि यादव तृतीय स्थान पर रहे।
बैसवारा कॉलेज के मैदान पर 15 विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दम
बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 15 माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक राजेश गौतम, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह, बैसवारा इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन 800 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सुमित कुमार ने प्रथम, शिवम रावत ने द्वितीय, 800 मीटर बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय, गोला फेंक बालक में अतुल प्रथम, अजीत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शिवांशी सिंह, शीलू ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। बाजपेयीपुर प्रधानाचार्य शशि मौर्य, जोन प्रभारी सोमेश सिंह, सदानंद श्रीवास्तव, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, अरुण कुमार, देवेश अग्निहोत्री, प्रशांत दीक्षित, विकास, सुजीत, शालिनी, ममता, सादिया, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, जीत बहादुर आदि मौजूद रहे।