BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

Oplus_16908288

20 हजार दो केस से बाहर कर दूंगा, सस्पेंड

– एसपी ने घूस मांगने के आरोप में दारोगा और सिपाही को किया निलंबित

दिलीप सिंह

रायबरेली। बीस हजार दो मैं तुम्हे केस से बाहर कर दूंगा। जी हां दारोगा और सिपाही को यही कहना भारी पड़ गया। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा। विभाग में ईमानदार छवि के एसपी साहब को भला यह हरकत कैसे गवारा लगती। नतीजा घूस मांगने के आरोप में दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप का माहौल है।

गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने महराजगंज कोतवाली में तैनात दारोगा उत्कर्ष केसरवानी और सिपाही शुभम यादव को निलंबित कर दिया। एक साथ दो के निलंबन की कार्रवाई से विभाग में अफरा- तफरी का माहौल है। दारोगा की शिकायत एसपी से हुई थी, जिसमें एक विवेचना में नाम निकालने को लेकर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया गया।

एसपी ने तत्काल कदम उठाते हुए इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को दी। जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा सहित एक सिपाही निलंबित कर दिया गया है। वही निलंबन की कार्रवाई होने के बाद भी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।