BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

स्वामी के बिगड़े बोल, साधु के भेष में सामने आ रहे आतंकी और नरपिशाच

बहराइच में पत्रकारों से हुए रूबरू, कहा आजम खान का हो सकता है एनकाउंटर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादित बोल से चर्चा में आ गए। बहराइच में पत्रकारों से रूबरू होते हुए आचार्य परमहंस के बयान पर पलटवार करते हुए साधु के भेष में आतंकी और नरपिशाच तक के आने की बात कह दिया। साथ ही आजम खान के जान को खतरा भी बताते हुए प्रदेश सरकार पर भी करारा प्रहार किया।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विजयदशमी को लेकर श्रावस्ती में जा रहे थे। श्रावस्ती जाने से पूर्व वह बहराइच के डीएम तिराहा स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद मौर्य के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां पर मौजूद पत्रकारों ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि परमहंस आचार्य ने आपके सर कलम करने पर करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोलते हुए कहा कि परमहंस आचार्य कोई साधु, संत, धर्माचार्य नहीं, बल्कि नर पिशाच है। उन्होंने कहा कि साधु के भेष में ही आतंकी और नरपिशाच बाहर आ रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लोकतंत्र को खत्म करने की बात कही। उन्होंने सपा नेता आजम खान के एनकाउंटर की आशंका जताने वाले बयान का समर्थन किया। कहा कि आजम खान की आशंका बिल्कुल सही है। कभी भी एनकाउंटर हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुर्गी और बकरी चोरी के आरोप में 27 माह की जेल काट चुके हैं और आज फिर जेल में ही बंद हैं। इसे क्या कहा जाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वामी कई बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। रायबरेली में कुछ महीने पहले ही मंच से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में विवादित नारे भी लगवाए थे, जिसे बाद में काफी किरकिरी हुई थी। एक बार फिर साधु संतों पर विवादित बयान देकर हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं।