– रायबरेली के साथ प्रदेश के 12 जिलों में शुरू हुआ प्रोजेक्ट
रायबरेली। एचयूएल, पीओएन और कारगिल ने ग्रुप एम के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की नई माताओं और 2-6 वर्ष की आयु के बच्चे की सामान्य माताओं के बीच पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट शुरू किया है। हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट का संचालन बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, रायबरेली, हमीरपुर, फ़तेहपुर और गोंडा) में किया जाएगा।

रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। जिला लॉन्च कार्यक्रम में जिला कार्य क्रम अधिकारी आईसीडीएस, तथा पंचायत राज, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के सभी सीडीपीओ भी शामिल हुए थे। इसके अलावा, ग्रुपएम के राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी, राज्य स्तर के अधिकारी और उनके फील्ड स्टाफ भी मौजुद थे। ग्रुप एम के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति सिंह ने प्रोजेक्ट का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने 07878781003 पर मिस्ड कॉल देकर औपचारिक तौर पर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से इस मिस्ड कॉल नंबर का प्रचार-प्रसार करने का भी अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक संख्या में आईसीडीएस लाभार्थियों को इस निःशुल्क सेवा का लाभ मिल सके।

More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद