BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

लालगंज में ताइक्वांडो की धमक, गोल्ड, सिल्वर तो किसी को ब्रांज मेडल

– डा. रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय इंटर क्लब ताइक्वांडो प्रतियोगिता

– खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, सुबह से परिसर में लगा रहा तांता

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। लालगंज में ताइक्वांडो की धमक रविवार को देर रात तक गूंजती रही। मौका जिला स्तरीय इण्टर क्लब ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन रहा। लालगंज के डा. रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सुबह से ही खिलाड़ियाें का जमावड़ा लग गया। इस दौरान 175 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को देर रात तक चली प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर तो किसी ने ब्रांज मेडल जीता। प्रतियोगिता के आयोजक अताउर रहमान ने बताया इस प्रतियोगिता को कराने का मकसद जिले के खिलाड़ियों के अन्दर उत्साह भरने के साथ साथ अच्छे खिलाड़ियों को तराश कर उन्हे राज्य स्तरीय तथा नेशनल प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने का है जिससे हमारे जिले के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल कर सके।
प्रतियोगिता में 13 वेट गर्ल्स और 13 वेट ब्वायज के कराए गए जिसमे गर्ल्स में 18 किलो के अन्दर वेट कैटेगरी में अयाना ने गोल्ड आरुषि अशोक यादव ने सिल्वर,दिव्यांशी,आयुषी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 20 किलो के अन्दर में श्रेया आनंद ने गोल्ड रियांशी ने सिल्वर मेडल हासिल किया 24 किलो में आराध्या सोनकर ने गोल्ड वैष्णवी ने सिल्वर 27 किलो में महिमा सोनकर ने गोल्ड अनुष्का सिंह ने सिल्वर आरुषि, आराध्या ने ब्रॉन्ज में प्राप्त किया 32 किलो में माही यादव ने गोल्ड अनोखी ने सिल्वर अनुप्रिया, प्रीती ने ब्रॉन्ज में जीता 36 किलो में शिखा ने गोल्ड प्रेरणा पटेल ने सिल्वर श्रेया सिंह, मौली नंदवानी ने ब्रॉन्ज मेडल 40 किलो में निमिषा यादव ने गोल्ड दिव्या रानी ने सिल्वर शालिनी, भार्गवी ने ब्रॉन्ज 44 किलो में दिव्या कुमारी ने गोल्ड ऐमन ने सिल्वर रिया, अनुष्का सोनकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 48 किलो में मानसी ने गोल्ड जी सोनाली ने सिल्वर स्वीटी,उन्नति सोनी ने ब्रॉन्ज मेडल 52 किलो में जी सोनिया ने गोल्ड आविस्का कौशल ने सिल्वर सुनैना,मनीषा पाल ने ब्रॉन्ज में प्राप्त किया 56 किलो में दिव्या सिंह ने गोल्ड अन्विता शर्मा ने सिल्वर रितु सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 60 किलो में मैत्री शर्मा ने गोल्ड प्रियंका कश्यप ने सिल्वर पूजा त्रिवेदी ने ब्रॉन्ज मेडल 60 किलो में 64 किलो में दीक्षा जितेंद्र जाधव ने गोल्ड आदिति ज्योति ने सिल्वर मेडल जीता और 68 किलो में सपना ने गोल्ड मेडल जीता।
वही ब्वायज वेट कैटेगरी में 18 किलो के अन्दर शौर्य ने गोल्ड दिव्यांशु ने सिल्वर मेडल जीता 20 किलो में अर्श ने गोल्ड विराट ने सिल्वर 24 किलो में आदित्य गुप्ता ने गोल्ड आशुतोष ने सिल्वर अभ्युदय तिवारी,अभिनव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 27 किलो में ध्रुव रावत ने गोल्ड मेडल आयुष कुमार ने सिल्वर अरनव यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 31 किलो में आदर्श कौशल ने गोल्ड अर्जुन ने सिल्वर आर्यन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 36 किलो में अविनाश सोनकर गोल्ड समीर अंसारी सिल्वर और दिव्यांश, मोहम्मद ताहा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 40 किलो में दीपक यादव गोल्ड अभिषेक सिल्वर मारूफ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 44 किलो में रवी सिंह गोल्ड आरव ने सिल्वर आदित्य यादव,गौतम ने ब्रॉन्ज मेडल 48 किलो में शौर्य जितेंद्र जाधव ने गोल्ड सूजल ने सिल्वर शाहनवाज ने ब्रॉन्ज मेडल 52 किलो में करन सिंह ने गोल्ड अभिलाष तिवारी ने सिल्वर विशाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता 56 किलो में सुयश शुक्ला ने गोल्ड अनुराग मौर्या ने सिल्वर शिवांश गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया 60 किलो में हर्ष शेर बहादुर ने गोल्ड प्रभव मिश्रा ने सिल्वर विजय ने ब्रॉन्ज मेडल वही 68 किलो में अनुराग यादव ने गोल्ड अभिषेक ने सिल्वर और अल्तमस खान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता के निर्णायकों में डिम्पी तिवारी,महताब आलम,अखण्ड दीप सोनकर,पूनम यादव,सलमान खान,अंशिका यादव ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।