BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

ठंड से ठिठुर रहे गरीबों की मदद को आगे आई तहसीलदार मंजुला मिश्रा

तहसीलदार में ग्राम सभाओं का किया निरीक्षण, अलाव जलवाने के लिए निर्देश

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। सर्दी से ठिठुर रहे गरीबों की मदद को तहसीलदार मंजुला मिश्रा आगे आई है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में रविवार की शाम को लालगंज तहसील क्षेत्र में तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने मकर संक्रांति के अवसर पर, भीषड़ ठंड मे कई राजस्व ग्रामो में भृमण कर जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया।

तहसीलदार ने तौधकपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेलवे स्टेशन आदि कई स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। साथ ही तहसील क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिए। तहसीलदार ने सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की ओर से अलाव जलाए जा रहे हैं। साथ ही रैन बसेरा का भी इंतजाम है।