मानसिक विकलांगता दिवस एवं विकलांगता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
खेलकूद में दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन, विजेता पुरस्कृत

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : विकासखंड अमावा के कम्पोज़िट विद्यालय हैबतमऊ में दिव्यांगों के लिए कार्यरत संस्था ओम मानव संस्थान ओमस द्वारा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के साथ मिलकर सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान और विद्यालय से जुड़े दिव्यांग बच्चों ने मिलजुल कर बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने का मौका दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवारी ने की। अतिथि के रूप में समेकित शिक्षा से विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। ओम मानव उत्थान संस्थान की तरफ से दृष्टिबाधित बालक शबाब अली ने अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो.. गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापिका दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ने को प्रेरित किया और विद्यालय स्तर पर हर प्रकार के का सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशेष अतिथि के रूप में विशेष शिक्षक पर प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों अपने अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा करने के लिए प्रेरित किया तथा सामान्य बच्चों को अपनी सोच में दिव्यांग बच्चों के प्रति सम्मान एवं सहयोग की भावना पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेरा मुल्क मेरा देश पर झूमे लोग
बच्चों ने कार्यक्रम में मानसिक मन्द बालक से अंकुश ने मेरा मुल्क मेरा देश गीत गाकर सभी को अचंभित कर उत्साह से भर दिया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मीनू प्रथम दिव्यांशु द्वितीय तथा आंचल तृतीय स्थान पर रहे। आस्था एवं अंकुश सुंदर गीत प्रस्तुत किया। लक्ष्मी एवं अश्विन ने सुंदर चित्रकारी की। मीनू दिव्यांशु शबाब प्रियांशु आंचल सेवा संकेत आयुष आस्था अंकुश प्रिंस नंदिनी और विशाल आदि अश्विन एवं लक्ष्मी आदि दिव्यांग बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों कल्पना तिवारी, सन्ध्या शुक्ला, रिमी अनवर, संगिता पाठक, ऋचा वर्मा, तसमीम फात्मा इंद्रा बहादुर ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर धनराजा सुनीता उर्मिला बिमला निर्मला रवि आदि क्षेत्रीय लोगों ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया।

More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद