युवक को रील बनाना पड़ा भरी, पुलिस कर रही जांच

रायबरेली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर होने की चाह में बहुत से किशोर व युवा कुछ भी करने को तैयार है। असली, नकली तमंचा, कटार, चाकू, तलवार के साथ रील बना कर पोस्ट कर खुद को गैंगस्टर व शार्प शूटर दिखाने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर प्रदर्शन का शौक लगातार बढ़ रहा है । ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के गांव हटवा का सामने आया है । एक युवक ने तलवार और तमंचा लेकर रील बनाकर वायरल किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर क्षेत्र के हटवा गांव के युवक की रील वायरल हुई है । जिसके बाद हड़कंच मचा हुआ है । युवक दो अलग अलग वीडियो में शस्त्र प्रदर्शन करता हुआ खुद को गैंगस्टर व शार्प शूटर दिखाने की कोशिश कर रहा है । एक वीडियो में उसके हाथ में तलवार है । जिसे लेकर वह गांव की गलियों में दबंगई से टहलता नजर आता है । दूसरे वीडियो में उसके हाथ में तमंचा है , जिसे वह लहराकर खुद को दबंग साबित कर रहा है । दोनो वीडियो जब वायरल हुए और लोगों ने युवक को पहचाना तो हड़कंप मच गया । मामले की चर्चा आम हुई और वीडियो लोगों द्वारा वायरल होने लगा तो पुलिस को भी इसकी जानकारी हुई । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है । इसके साथ वायरल युवक की भी तलाश की जा रही है । इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद