– प्रधानाध्यापक की अलमारी में टैबलेट बंदे होने का वीडियो वायरल
रायबरेली : रायबरेली में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। इसमें शिक्षिका द्वारा प्रधानाध्यापक से बार-बार टैबलेट उपलब्ध कराने का जिक्र किया जा रहा है, लेकिन प्रधानाध्यापक देने को तैयार नहीं हुई। इतना ही नहीं शिक्षिका से संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत भी की, लेकिन जिम्मेदारों पर तनिक भी इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। प्रकरण को लेकर जब बीएसए से पूछा गया तो सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वहां पर अकसर विवाद होता रहता है। टैबलेट के बारे में जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो राही ब्लाक के परिषदीय विद्यालय जगदीशपुर का बताया जा रहा है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद