BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति से आक्रोश, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

रायबरेली : तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति से माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर अलग-अलग विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश का विरोध जताया। शिक्षकों का कहना है कि कई सालों से लगातार सेवा दे रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से परिवार का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जाएगा। सभी ने पुनर्विचार करते हुए प्रदेश सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है।
मंडल अध्यक्ष राम मोहन सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, जिला मंत्री सोमेश सिंह के नेतृत्व में बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज, संगठन मंत्री एवं प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में शिव भजन लाल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर, प्रेम शंकर, संजय सिंह और आशुतोष सिंह के नेतृत्व में जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडेय, आशीष सिंह, सुशील सिंह और गीता पांडेय के नेतृत्व में श्री कान्ह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज करहिया बाजार में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
इसी तरह प्रधानाचार्य राकेश दीक्षित के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सरेनी, प्रधानाचार्य रमेश सिंह के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा, प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट राज नरायन और उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणा पाणि इंटर कॉलेज सतावं, संयुक्त मंत्री सरोज अनिल कुमार के नेतृत्व में इंटर कॉलेज गौरा, अमर सिंह, मनमोहन सिंह और धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्री गांधी विद्यालय बछरावां आदि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि शासन के पत्र संख्या- 2373/ 15- 05- 2023- 1601 (696)/2019, दिनांक- 9 नवंबर 2023 , जिसके द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित सिविल अपील संख्या- 8300 /2016 संजय सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में पारित आदेश दिनांक- 26/ 8/ 2020 के अनुपालन के संबंध में तदर्थवाद को समाप्त किए जाने से संबंधित है, को आधार बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे तदर्थ शिक्षक जो विनियमित नहीं हैं को 9 नवंबर 2023 तक के अवरुद्ध वेतन को निर्गत करने के साथ उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश निर्गत किया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट शासन के उक्त 9 नवंबर 2023 के आदेश का विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में रायबरेली के माध्यमिक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।