सलोन कोतवाली पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, एम्स में भर्ती बेटा
रायबरेली। जिले की सलोन पुलिस पर संगीन आरोप लगे है। बेटे के जेल जाने से आहत पिता की मौत हो गई। चोरी के मामले में जेल गए आरोपी पर पुलिस कस्टडी में थाने के अंदर थर्ड डिग्री के साथ उसे अमानवीय यातनाएं देने का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है कोतवाली में मारपीट करने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया था। जेल के अंदर हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। इन्हीं सब बातों को चोरी के आरोप में जेल गए आरोपी के पिता सदमें में आ गए और मंगलवार की रात उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिजनों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक 26 मई को कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण पुंज और बीट सिपाहियों ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और गैर थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के प्रकरण में सलोन कस्बे के पैगम्बरपुर पश्चिमी निवासी युवक अनिकेत उर्फ अंकित,मन्तोष, शिवम उर्फ देवा, आनंद शर्मा को हिरासत में लिया था। परिजनों का आरोप है कि चोरी की वारदात कबूलने को लेकर चारों को बेहरमी से पीटा गया था। इसके बाद अनिकेत नामक युवक के ऊपर थाने के अंदर ही थर्ड डिग्री टॉर्चर कर प्रयोग कर अमानवीय तरीके से जमकर मारपीट की गई थी। पुलिस के दावे के अनुसार चारो अभियुक्तो के पास से 45 हजार रुपये और चोरी के औजारों की बरामदगी दिखाते हुए बीती 28 मई को जेल भेज दिया था। लेकिन इधर जेल के अंदर धीरे धीरे अनिकेत की हालत बिगड़ती चली गई। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित युवक को पुलिस पहले जिला अस्पताल लेकर गई। लेकिन स्थित नाजुक होने पर एम्स में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की आंत फट गई है। वही बेटे को देखने उसके पिता रामेश्वर एम्स गए तो अंदर ही अंदर टूट गए थे। परिजनों का कहना है कि पुलिस के कृत्यों से बेटे को ऐसी स्थिति में देख उसके पिता सदमे में चले गए। जिसके चलते मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। बेटे की हालत और पति की मृत्यु से घर का पूरा बोझ पत्नी पर आ गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा भीम युवा संगठन
परिजनों द्वारा कोतवाली में बैठाकर युवक को थर्ड डिग्री देने के आरोप का मामला तूल पकड़ लिया है। एक तरफ आरोपी युवक एम्स में जिंदगी और मौत से लग रहा है, दूसरी ओर बेटे के जेल जाने से पिता सदमे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बुधवार शाम भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। उन्होंने कहा हमारा पूरा संगठन परिवार के साथ है दोषी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।
सीओ बोले
पिता की मृत्यु से हमारा कोई लेना- देना नही है। आरोपी अनिकेत की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स में भर्ती कराया है। चिकित्सक ने आंतों का सड़ना कारण बताया है जिसका इलाज चल रहा है। लगाए जा रहे आरोप असत्य व निराधार है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद