BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

खिलाड़ियाें ने मैदान में खूब बहाया पसीना

ब्लाक संसाधन केंद्र सतांव में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सतांव के प्रांगण में किया गया। खेल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सतांव गौरव कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद मार्च पास्ट प्रतिभागी बच्चों द्वारा किया गया, जिसकी सलामी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई। राष्ट्रगान और जय हिंद के नारे के साथ 50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालिका संवर्ग को बीईओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी दौड़, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक-बालिका और 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, खो खो, कबड्डी, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्रक्षेपन उच्च प्राथमिक स्तर में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी के साथ आशुतोष तिवारी, दिलीप कुमार, रणविजय सिंह, आराधना सिंह, योगेंद्र कुमार ने मेडल, ट्रॉफी आदि देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर टीम मैनेजर अटौरा बुजुर्ग राम प्रकाश वर्मा, नकुलहा चंद्र किरण, रैली कल्याणपुर भारत लाल, देदौर मुनीश, सहजौरा कर्मवीर, सतांव पूनम, कोरिहर शहला तिवारी आदि मौजूद रहे।