BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

दून एक्सप्रेस में उचक्कों ने महिला के जेवरात और नगदी किए पार

– कंट्रोल रूम में शिकायत के बाद रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पीड़िता के बयान दर्ज

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चोरों ने पार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक उसमें नगदी के साथ सोने-चांदी जेवरात भी थे, जिनकी कीमत एक लाख से अधिक का है। पीड़िता के कंट्रोल रूम में शिकायत करने के बाद रायबरेली रेलवे स्टेशन पर बयान दर्ज किया गया।
ऋषिकेश की हेमा पांडेय दून एक्सप्रेस से वाराणसी जा रही थी। कोच नंबर बी-4 में सीट नंबर 15 का रिजर्वेशन था। गुरुवार की सुबह कोच से किसी ने उनके जेवरात और नगदी से भरे पर्स को पार कर दिया। पीड़िता को जब इसका पता चला तो काफी देर हो चुकी थी। तत्काल सूचना ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी। साथ ही रेलवे के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई गई। गुरुवार को पूर्वान्ह 11.45 पर ट्रेन रायबरेली पहुंची तो आरपीएफ ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि पर्स में सोने के एक जोड़ी झुमके, एक चेन व नगदी आदि थे। आरपीएफ प्रभारी आलोक मौर्य ने बताया कि घटना बरेली रेलवे स्टेशन के निकट की बताई जा रही है। महिला से लिखित तहरीर नहीं दिया। मामले की विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही जीआरपी को मामले से अवगत करा दिया गया है।