
रायबरेली। इंटरनेशनल स्कूल में चल रही द्वितीय राष्ट्रीय आर्म बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जिले के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। अगस्त माह मे आयोजित हुई राज्य स्तरीय आर्म बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रायबरेली से संदीप गौतम एवं उदय प्रताप सिंह ने रेफेरी डिप्लोमा भी प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश टीम कोच पीएन शुक्ला के नेतृत्व में गयी टीम ने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए सानवी शुक्ला 25 किग्रा भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, आर्याही वैष्णव ने 45 किग्रा मे स्वर्ण पदक् और मो. जैन अंसारी ने 40 किग्रा में स्वर्ण पदक् जीता। वही रुद्रांश बाजपेयी ने 31किग्रा भार वर्ग मे कांस्य और आर्यवीर सिंह ने 50 किग्रा भार वर्ग मे कांश्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों कि उपलब्धि पर आंनद सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला , रोहित बाजपेयी , रेनू यादव, संजय सिंह ने खुशी जताते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद