BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

खिलाड़ियों ने सीखी खेल की तकनीकी व बारीकियां

– रोलर स्केटिंग कोचिंग कैंप में 138 छात्राओं ने लिया हिस्सा

रायबरेली। रायन इंटरनेशनल स्कूल के खेल के मैदान पर उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय रोलर स्केटिंग कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया। कोचिंग कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार्य सदफ खान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स प्रशिक्षक दिव्यांश अरोड़ा एवं गौरव पाल ने रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को खेल से संबंधित तकनीकी ज्ञान एवं खेल की बारीकियां को सिखाया ।

प्रशिक्षक गौरव पाल ने छात्रों को बिगनर्स इन लाइन स्केट्स, क्वॉड स्केट्स एवं एडजेस्टेबल स्केट्स की जानकारी दी। उन्होंने खिलाड़ियों को स्केटिंग स्पोर्ट्स में स्टार्टस, टेक्निकल फाउल, डक वाक, फॉल्स स्टार्टस आदि के बारे में विस्तार से बताया।

 

 

इसके बाद प्रशिक्षक श्री दिव्यांश अरोड़ा ने छात्रों को स्टेपिंग, वेट शिफ्टिंग, क्रोसेस, टी ब्रेक वन लेप, टू लैप, 3 लैप रेस, 500 मीटर एवं 1000 मीटर रेस के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक द्वारा बताई गई तकनीकी एवं नियमों के आधार पर मैदान पर प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहाया। डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री अभिषेक द्विवेदी ने बताया के आगामी 9 दिसंबर को होने वाली डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 17 वर्ष की आयु तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभा कर सकते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है तथा जल्दी सभी विद्यालयों को सूचना भेज दी जाएगी।

प्रतियोगिता से संबंधित एंट्री फॉर्म खिलाड़ी रायन इंटरनेशनल स्कूल से व्यक्तिगत रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं। एंट्री फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 है। इस अवसर पर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, संयुक्त सचिव रीना मिश्रा, सुनील सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सी शुक्ला, महेंद्र मिश्रा, सुषमा सिंह, राजेश सिंह, हरीनाथ पांडे, दीनानाथ सिंह, आशुतोष चौधरी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।