BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते छात्र

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते छात्र

रायन सुपरस्टार और फीयरलेस फाइटर में खिताबी जंग

– क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रायन इंटरनेशनल मैदान में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

रायबरेली : क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रायन इंटरनेशनल के खेल के मैदान पर सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें सेमीफाइनल मैच में विरोधी टीम को शिकस्त देते हुए रायन सुपर स्टार और फीयरलेस फाइटर ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच रायन सुपरस्टार और रायन वाइकर्स के मध्य खेला गया। रायन वाइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 107 रनों का लक्ष्य दिया। रायन वाइकर्स की ओर से खिलाड़ी वरद ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रायन सुपरस्टार की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.1 ओवर में ही 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। खिलाड़ी उत्कर्ष ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रायन फीयरलेस फाइटर और रायन वाइकर्स के मध्य खेला गया। इसमें टॉस जीत कर रॉयन फीयरलेस फाइटर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 103 रन बनाए। सर्वाधिक 29 रन अली ने बनाए। उन्होंने आकर्षक चार गगनचुम्मी छक्के मारे। जवाब में रायन वाईकर्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन उनके शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। निर्धारित ओवरों में 97 रन पर ही सभी खिलाड़ी पावेलियन लौट गए।छह रनों से रायन फीयरलेस फाइटर ने मैच अपने नाम कर लिया। खेल में अंपायरिंग की भूमिका आशुतोष चौधरी एवं दीनानाथ सिंह ने निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्य सदफ खान, अभिषेक द्विवेदी, रीना मिश्रा, तेजस सोनकर, गिरीश त्रिवेदी, हरीनाथ पांडे, केसी शुक्ला, विवेक त्रिवेदी, वंशिका सिंह, सज्जाद, अनिमेष, रितेश सिंह, नूरुद्दीन आदि मौजूद रहे।