BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

पूर्व चैंपियन लालगंज और पूरे पांडेय जोन में कड़ा मुकाबला

72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरा दिन, जिला विद्यालय निरीक्षक ने विजेताओं को किया सम्मानित

रायबरेली: पुलिस लाइन मैदान में चल रहे 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूरे पांडेय जोन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पिछले वर्ष के चैंपियन लालगंज जोन को पूरे पांडेय जोन के खिलाड़ियों ने जोरदार टक्कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता का शनिवार को समापन होगा।
प्रतियोगिता में सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़ में अनुराग पटेल प्रथम, प्रियंक कुमार द्वितीय, शिवम रावत तृतीय, लंबी कूद में आयुष सिंह प्रथम, रिषभ सिंह द्वितीय, नीरज तृतीय, भाला फेंक में अरुण साहू प्रथम, मोहन द्वितीय, राममिलन तृतीय, 400 मीटर बाधा दौड़ सीनियर बालक में सूरज प्रथम, रजत सिंह द्वितीय, सुजीत कुमार तृतीय, 110 बाधा दौड़ में रजत सिंह प्रथम, विनय द्वितीय, मनीष सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक में अतुल कुमार प्रथम, सूरज वर्मा द्वितीय, शुभम तृतीय, लंबी कूद में शुभम साहू प्रथम, अभिषेक द्वितीय, अनुराग तिवारी तृतीय, 400 मीटर बाधा दौड़ में अतुल प्रथम, शुभम यादव द्वितीय, सचिन साहू तृतीय, भाला फेंक में आदित्य सिंह प्रथम, सचिन द्वितीय, हरिओम तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक सब जूनियर में अभिराम सिंह प्रथम, उत्कर्ष बाजपेयी द्वितीय, प्रांशू पटेल तृतीय, लंबी कूद में कुमार प्रज्जवल प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, 1500 सीनियर बालिका में अर्पिता प्रथम, नेजा द्वितीय, गुलशन तृतीय, लंबी कूद में ऊषा प्रथम, कोमल द्वितीय, शिवानी तृतीय, भाला क्षेपण में नेहा प्रथम, कविता द्वितीय, खुशी तृतीय, 400 मीटर बाधा दौड़ में महिमा प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सोनाली तृतीय, 1500 मीटर जूनियर में सत्या सिंह प्रथम, आर्या तिवारी द्वितीय, चेतना तृतीय, लंबी कूद में आंचल प्रथम, शाम्भवी द्वितीय, शिवांशी तृतीय, 400 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति प्रथम, आंचल द्वितीय, अंजली तृतीय, चक्रक्षेपण में अदिति त्रिपाठी प्रथम, अंकिता द्वितीय, चेतना देवी तृतीय, लंबी कूद में राखी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, शिवानी देवी तृतीय स्थान पर रही। इस माैके पर मेजर हरिश्चंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, डा. महेंद्र सिंह, डा. स्मिता मिश्रा, शिवशरण सिंह, मंगल चरण रावत, दीप्ती वर्मा, यशवंत सिंह, डा. विनोद कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।