
संघर्षपूर्ण मुकाबले में रायन सुपरस्टार ने फियरलेस फाइटर को दी शिकस्त
रायबरेली। रायन इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर रायन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच रायन फीयरलेस फाइटर एवं रायन सुपरस्टार टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के पूरी ताकत लगा दी। इसमें रॉयनसुपर स्टार ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि क्रिकेट कोच मोहम्मद अयाज एवं गोल्ड स्मिथ टेनिस अकादमी के डायरेक्टर संजय वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या सदफ खान ने स्मृति चिन्ह एवं बैज लगाकर किया ।


इससे पहले रायन फीयरलेस फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फीयरलेस फाइटर टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर कर 92 रन बना लिए। खिलाड़ी कुणाल रावत ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। प्रियांशु यादव और आयु यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी रायन सुपरस्टार की टीम को जीत के लिए 93 रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। शुरुआत में खिलाड़ियों ने बहुत ही सधी बैटिंग करते हुए लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच एक तरफा हो गया है, परंतु रायन फीयरलेस फाइटर के गेंदबाजों ने रायन सुपरस्टार टीम के छह बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया। परंतु रायन सुपरस्टार के खिलाड़ी हिमांशु ने पारी को संभाल और 20 गेंदो पर पर 37 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही रायन सुपरस्टार टीम ने रायन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मैडल सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रियांशु यादव, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रभात कुमार, बेस्ट बॉलर का अवार्ड प्रियांशु यादव और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड नूरुद्दीन को प्रदान किया गया। अंपायरिंग आशुतोष चौधरी एवं तेजस सोनकर ने संयुक्त रूप से निभाई।

मोहम्मद अयाज, संजय वर्मा, खेल शिक्षक अभिषेक द्विवेदी, धनंजय सिंह, हवलदार पुष्प सिंह, आशीष त्रिपाठी, ऋतिक मैंनी, रीना मिश्रा, दीनानाथ सिंह, गिरीश त्रिवेदी, यतेंद्र सिंह, महेंद्र मिश्रा, अनूप दत्ता, मोहिनी, आलोक मिश्रा, हरीनाथ पांडे, सूर्य प्रकाश तिवारी, मैक्सिम लोबो आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद