BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

सुपर ओवर में तुषार की धमाकेदार बल्लेबाजी से फेयरनेस फाइटर को जीत

रायन प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का दूसरा दिन, पहले मैच में रायन लिटिल चैंप्स ने रायन क्रिस हंटर को हराया

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : रायन प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन इलिमेनटर राउंड के मैच आयोजित किये गये। खेल की शुरुआत प्रधानाचार्या सदफ खान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रायन लिटिल चैंप्स और रायन कृष हंटर्स के मध्य खेला गया। रायन कृष हंटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट खोकर कर 80 रन बनाए। खिलाड़ी विवान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रायन लिटिल चैंप्स की टीम की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे रायन क्रिस हंटर के गेंदबाजों की एक न चली और लिटिल चैंप्स की आरंभिक जोड़ी ने ही 6 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। इसमें सर्वाधिक रन 62 आलोक सिंह ने बनाए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच रयान क्रिकेट बटालियन और रयान फीयरलेस फाइटर के मध्य हुआ। रॉयल फीयरलेस फाइटर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रायन क्रिकेट बटालियन ने पांच विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 116 रन का लक्ष्य दिया। खिलाड़ी जियान सैफी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायन फीयरलेस फाइटर ने आक्रामक बैटिंग करते हुए कड़े मुकाबले में मैच ड्रॉ कर लिया। इसके बाद मैच का निर्णय सुपर ओवर के माध्यम से हुआ। सुपर ओवर में रायन फेयरनेस फाइटर ने मैच को जीत लिया। तुषार शुक्ला ने सुपर ओवर में  20 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
मैच में अंपायरिंग आशुतोष सिंह एवं तेजस सोनकर ने की। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रवक्ता अभिषेक द्विवेदी ने बताया की शुक्रवार को रायन सुपरस्टार बनाम रायन वाईकर्स के मध्य मैच खेला जाएगा। इनमें जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। सभी मैच लीग बेसिस पर खेले जा रहे हैं। इस अवसर पर रीना मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, यतींद्र सिंह, गिरीश त्रिवेदी, विवेक त्रिवेदी, वंशिका सिंह, अनिमेष सिंह, इब्राहिम आदि मौजूद रहे।