BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

टीबी के 60 मरीजों को यूपी बैंक वेलफेयर कमेटी ने लिया गोद

वर्ष 2022 में बेहतर सहयोग पर स्वयं सेवी संगठनों और निक्षयमित्रों को किया गया सम्मानित

रायबरेली : क्षय रोगियों को पोषण, सामाजिक वभावनात्मक सहयोग करने के लिए गुरुवार को यूपी बैंक वेलफेयर कमेटी टीबी के 60रोगियों को गोद लिया। राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलनकार्यक्रम (एनटीईपी) और  बड़ौदा यूपी बैंकवेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2022 में टीबी मरीजों को गोद लेने वाले स्वयंसेवी संगठनों एवं अन्य संस्थानों (निक्षयमित्रों) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र सिंह ने क्षय रोगियों को गोद लेने के निर्णय की सराहना करते हुए  कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर क्षय उन्मूलन मेंबढ़ चढ़ कर हिस्सा लें | टीबी उन्मूलन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन,रोटरी क्लब रायबरेली, इनरव्हील क्लब, ऑस्कर प्लाई, अतुल गुप्ता व्यापार मंडल समेत अन्य संस्थाओं ने जिस तरीके से इस नेक काम में शामिल हैं, उसमें यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।  उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शम्स रिजवान ने बताया कि टीबी के इलाजमें जितना महत्व नियमित दवाओं के सेवन का होता है, उतना ही महत्व प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के सेवन का होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार समाजसेवियों स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक एवं शैक्षिक संस्थानों  के माध्यम से टीबी रोगियों को गोद लेकर  पोषाहार तो वितरित करवा ही रही है। साथ ही में उन्हें भावनात्मक सहयोग भी दे रही है। इसकेसाथ ही  निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीज को पोषण के लिए 500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात है। समय से बीमारी की पहचान और इलाज, तभी हम प्रधानमंत्री के साल 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के निदेशक डॉ भरत शाह ने कहा कि टीबी मरीजों कीदेखरेख की जिम्मेदारी समाज के लोगों को लेनी पड़ेगी। हमें इनका सहयोग करना  है जिससे कि उनका मनोबल न टूटे। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमेधा रस्तोगी ने कहा कि टीबी रोग से ग्रसित जो भी महिला उनकेचिकित्सालय में इलाज के लिए आएंगी, उनकाउपचार एवं परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया जाए।|बड़ौदा यूपी बैंक वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान में सभी के सहयोग से हम देश को टीबी मुक्त कर पाएंगे। एनटीईपी के डीपीसी अभय मिश्रा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ प्रदेश सलाहकार विक्रांत गुप्ता, पीपीएम मनीष श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, राहुल राजेश, अटल प्रताप सिंह ऋषिकेश त्रिपाठी, अरुण, आकाशदीप, हंसराज, करुणा शंकर मिश्र,आचार्यमहावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के संयोजक गौरव अवस्थी, क्षेत्रीयआयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ रवि सोनकर, बड़ौदा यूपी बैंक वेलफेयर कमेटी महामंत्री प्रकाश दीक्षित, चित्रांशु पांडेय, अंशुल जोशी, अभिषेक, अंकुश, पारुल गौरव सुस्मिता जेना, आलोक सिंह, रोटरी क्लब से  अरविंद श्रीवास्तव, इनरव्हील क्लब से सीमा श्रीवास्तव, महेंद्र अग्रवाल, डॉ आदित्य यादव मौजूद रहे |