BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

यूपी टीम में चमके जिले के सितारे, गोल्ड सहित जीते चार मेडल

वेस्ट जोन वोमेन वूशु चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान

शशांक सिंह राठौर 

रायबरेली। एक बार फिर जिले के खिलाड़ियों ने गौरव बढ़ाया है। खेलो इंडिया द्वारा गोवा में आयोजित वेस्ट जोन वोमेन वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड सहित चार मेडल हासिल कर यूपी को दूसरा स्थान दिलाया है। इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

खेलो इण्डिया द्वारा गोवा में आयोजित वेस्ट जोन वोमेन वूशु चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम को दूसरा स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में रायबरेली जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक सहित जीते चार पदक जीते है।पदक जीतने पर जिले के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल खिलाड़ियों ने मुंह मीठा कराकर दी एक दूसरे को बधाई।

यह प्रतियोगिता 27 से 30 जनवरी तक खेलो इण्डिया द्वारा मनोहर पर्रिकर स्टेडियम गोवा में वूशु की वेस्ट जोन वोमेन लीग का आयोजन किया गया जिसमे रायबरेली के 10 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया था। सभी खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन किया और चार खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर मार्च के महीने में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए वेस्ट जोन की टीम में अपनी जगह बना ली है।

पदक विजेता खिलाड़ियों में मॉडर्न कोच फैक्ट्री की दिव्या कुमारी ने अपनी पांच फाइटे खेली। फाइनल मुकाबले में राजस्थान की फाइटर को 20-0 के बड़े अन्तर से शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। डिम्पी तिवारी ने तीन बेहतरीन मुकाबले जीते पर हाथ में चोट लग जाने के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सपना और दीक्षा जितेंद्र जाधव ने भी अपनी अच्छी फाइट का प्रदर्शन किया और कांस्य पदक हासिल किया।