BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

डलमऊ में लकड़कटो पर वन विभाग सख्त, दो के खिलाफ मुकदमा

हर्षित शुक्ला

रायबरेली। हरियाली को नुकसान पहुंचाने वाले लकड़कटो पर वन विभाग सख्त है। डलमऊ में बिना परमिट हरा पेड़ काटने की सूचना पर बीट प्रभारी ने दो लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे लकड़ी माफियो में खलबली मची हुई है। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विसुनदासपुर गांव का है। बिना परमिट नीम के हरे पेड़ काटने की सूचना पर बीट प्रभारी शरद बाजपेई द्वारा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए दो लोगों के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बीट प्रभारी वन विभाग डलमऊ रेंज शरद बाजपेई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुन दासपुर में नीम के तीन वृक्ष काटकर लकड़ी उठा ले गए। मौके पर वृक्ष काटने की पोस्ट की गई। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के ही योगेश त्रिवेदी और गौरी प्रयागपुर निवासी ठेकेदार चंद्रपाल के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।