BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

ओवर आल चैंपियन बना विब्ग्योर शक्ति नगर

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम का प्रदर्शन

रायबरेली : विब्ग्योर पब्लिक स्कूल शक्तिनगर में चल रहे वार्षिक खेलकूद  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब दमखम का प्रदर्शन किया। शक्ति नगर शाखा ने 13 गोल्ड, 12 सिल्वर और तीन कांस्य सहित कुल 28 पदक ओवर आल चैंपियन बने। दूसरे स्थान पर चंदौली शाखा ने 8 गोल्ड 9-9 सिल्वर और कांस्य सहित कुल 26 पदक प्राप्त किए। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक मुदित वर्मा ने ओवरऑल चैंपियन शक्ति नगर ब्रांच को चैंपियनशिप शील्ड देकर सम्मानित किया।

विबग्योर पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रस्साकशी, तीन पर दौड़ और शतरंज का फाइनल मैच हुआ। इसमें रस्साकसी में चंदौली शाखा दौड़ एवं शतरंज में शक्ति नगर शाखा विजई हुआ।  प्रधानाचार्य रामपाल वर्मा ने सभी को खेलों का महत्व समझाते हुए लगातार प्रयास करने को कहा। जितेंद्र पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले शुक्रवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खो-खो बालक वर्ग में शक्तिनगर शाखा, जबकि बालिका वर्ग में चंदौली शाखा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुई धागा रेस बालिका वर्ग में प्रिंस शक्तिनगर प्रथम, समीर शक्ति नगर द्वितीय, आकर्ष चंदौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैलेंसिंग बुक बालक में अभय शक्तिनगर प्रथम, देवेंद्र चंदौली द्वितीय, अक्षत  शक्ति नगर तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका में शक्तिनगर शाखा की मंजू, नैंसी और बुतूल क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्य रामपाल वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि बच्चों का हर क्षेत्र में विकास होना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है। प्रभारी जितेंद्र पांडेय ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर शिवांगिनी, फरीन, मनोज, सना, ओम, इंद्रजीत, पंकज, पुष्पा श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, धर्मेश, रमनेश, राजेंद्र, शिव गोविंद, रमेश पांडे आदि मौजूद रहे।