BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

निजी अस्पताल के संचालक पर धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ममता हॉस्पिटल के संचालक की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल संचालक पर असलहा दिखाकर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा है। इस पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में लग गई है।

 

शहर कोतवाली क्षेत्र के अली नगर निवासी यामीन शोएब ने तहरीर देकर बताया कि उसकी मां की भूमि है उसमें मैं निर्माण कार्य करवा रहा था। निर्माण कार्य लगातार चल रहा है जब मैं बाउंड्री करवाने लगा तभी सरफराजुद्दीन उर्फ जानू और एहतिशामुदीन सहित कई अपने साथियों के साथ आये तो धमकी देकर असलहा दिखाकर धमकाने लगे और रंगदारी की मांग करने लगे। पीड़ित ने बताया कि इस पूरे मामले की सूचना लिखित रूप से पुलिस को दे दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी नही दर्ज की है। इससे साफ जाहिर होता है अस्पताल संचालक भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जो पुलिस से सेटिंग-गेटिंग करके गरीबों व मजलूमों को धमकाकर जमीन हड़पने में माहिर है। उधर अस्पताल संचालक का कहना है कि मुझे फर्जी तरीके से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस तरीके की कोई सूचना नही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।