BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

विनोद को मिली रायबरेली रोलर स्केटिंग की जिम्मेदारी, अभिषेक महासचिव

-रायन इंटरनेशन स्कूल परिसर में कार्यकारिणी की बैठक, जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की बनाई रणनीति

रायबरेली : रायन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स महासंघ के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह और टेक्निकल कमेटी चेयरमैन रति साहनी मौजूद रहीं। सर्वसम्मति से विनोद कुमार शुक्ला को एसोसिएशन का अध्यक्ष और अभिषेक द्विवेदी को महासचिव निर्वाचित किया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी रीना मिश्रा को सौंपी गई। एसोसिएशन की मुख्य संरक्षक और स्कूल प्रधानाचार्य सदफ खान ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
नवमनोनीति अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि जो भी जिम्मेदारी प्रदेश संघ रोलर स्केटिंग खेल में रायबरेली को देगा उसका उत्तरदायित्व ईमानदारी से किया जाएगा। जिला ओलंपिक संघ महासचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स को जिले में बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया। कहा कि यदि प्रदेश संघ का आदेश होगा तो रायबरेली में प्रदेश स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रधानाचार्य सदफ खान ने बताया कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग महासंघ के निर्देशन में संपन्न कराई जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश संघ रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में हर संभव मदद करेगा। इस मौके पर मातादीन वर्मा, राधेश्याम सिंह, योगेश त्रिपाठी, सुनील सिंह, विवेक श्रीवास्तव, रामबाबू यादव, मनीष श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश पांडे, गौतम मौर्य, दीपक द्विवेदी, प्रहलाद, दीनानाथ सिंह, यतेंद्र सिंह, जयश्री, सुषमा सिंह, विवेक त्रिवेदी, तेजस सोनकर, अनूप दत्त कुदसिया, आमिर, डिंपल तिवारी, महेंद्र मिश्रा, सूर्य प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।