गौ रक्षा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश, डीएम से कार्रवाई की मांग
पंकज
रायबरेली। शहर से सटे होटल बटोही रिसोर्ट संचालक द्वारा पेपर रोल पर देवी देवताओं की फोटो से बनी खाने के टेबिल पर बिछाकर देवी देवताओं को अपमानित करने से गौ रक्षा कार्यकर्ताओं में आक्रोश रायबरेली से शिकायती पत्र देकर के पेपर रोल विक्रेता और होटल पर कार्यवाही की मांग की है।
रायबरेली में बीते दिनों डिडौली पुल के पास थाना हरचन्दपुर के पास बने होटल बटोही रिसोर्ट में भगवान राधा कृष्ण की तस्वीर से छपा हुआ पेपर रोल खाने की मेज पर बीछा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जिसे गौ रक्षा के कार्यकर्ताओं ने संज्ञान मे लेकर के रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर से शिकायती पत्र देकर के पेपर रोल विक्रेता वा होटल बटोही रिसोर्ट के संचालक के कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
गौ रक्षा के कार्यकर्ता रोहित द्विवेदी का कहना था इस तरीके से छपा हुआ राधा कृष्ण फोटो का पेपर रोल बनाने वाली वह रायबरेली में इस प्रकार की पेपर रोल विक्रेता जो रायबरेली में बाजार में बीक रहा है उसे पर रायबरेली प्रशासन को ध्यान में रख करके ऐसी दुकानदारों पर छापेमारी करी जाए जिससे सामाजिक सामंजस बना रहे और ऐसा कृत दोबारा ना हो जिससे हिंदुओं की देवी देवताओं के आस्थाओं का अपमान ना हो
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद