BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

स्टेट लेवल पर निशाना साधेंगे जिले के धनुर्धर

सोनभद्र में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

– मंडलीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला मौका, अंडर-14 और 17 बालक-बालिका वर्ग

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : मंडल की तीरंदाज़ी टीम में शामिल जिले के खिलाड़ी सोनभद्र के लिए रवाना हो गए। नोडल कोच मोहम्मद शोएब हसन खान ने बताया कि इस तीरंदाजी टीम में कंपोजिट विद्यालय चकअहमदपुर, दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, जीजीआइसी, सेण्ट पीटर्स, एनएसपीएस और नेशनल इंटर कालेज के खिलाड़ी शामिल हैं। संसाधन अभाव के बावजूद कंपोजिट विद्यालय चकअहमदपुर के बच्चों ने स्थान सुनिश्चित किया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बेसिक के बच्चे माध्यमिक विद्यालयों के साथ तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं।
जिला तीरंदाजी संघ अध्यक्ष मुन्नालाल साहू ने टीम को शुभकामना देते हुए तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें तराशने और उचित स्थान दिलाने की। इसके लिए एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है। माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। जिले के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। आप सभी को मौका मिला है आगे बढ़ने का। इसे कतई व्यर्थ ना जाने दे।
टीम कोच मोहम्मद इरफ़ान ख़ान एआरपी-डलमऊ व मोहम्मद नसीम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बांकी महराजगंज ने बताया कि इंडियन राउंड के लिए बालिका अण्डर 14 वर्ग में समीक्षा, नेहा दीक्षित (चक अहमदपुर), बालक में मोहम्मद अब्बास व हम्द शमशाद (दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल), बालिका अंडर 17 वर्ग में बरीरा मसूद (जीजीआइसी) व आलिमा मेराज (दारुल अरकम पब्लिक स्कूल), बालक में मोहम्मद हुसैन (सेंट पीटर्स), मोहम्मद सानी (दारुल अरकम पब्लिक स्कूल) और बालक अंडर 19 में मोहम्मद हसन (सेंट पीटर्स) व मोहम्मद राफे (नेशनल इंटर कॉलेज) लखनऊ मंडल की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता की तरह ही स्टेट लेवल पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए बेहतर तैयारी की है।बालिका टीम कोच शेख खुर्शीद जहां सहायक अध्यापक रूपखेड़ा, हरचन्दपुर ने बताया कि रिकर्व राउंड बालिका अंडर 14 में नशरा फ़ातिमा व उमामा (दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल), अंडर 17 में अरीशा अन्सारी (सेंट पीटर्स) और बालक अंडर 17 में अबुल फैज (एनएसपीएस) लखनऊ मण्डल की टीम का हिस्सा होंगे। तीरंदाजी के क्षेत्र में बालिकाएं लगातार आगे आ रही हैं। आने वाले समय में जिले की यही खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर गौरव बढाएंगी।
एशियन सोसाइटी फॉर हेल्थ, एजुकेशन ऐण्ड वेलफेयर के अध्यक्ष जिया नकवी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल, व्यायाम शिक्षक मोहम्मद अनीस, व्यायाम शिक्षक भीम सिंह, विजय सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।