
– स्कूली और टूरिस्ट बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत
रायबरेली : जिम्मेदारों की मिलीभगत के कारण टूरिस्ट परमिट के सहारे जिले से होकर दिल्ली तक का सफर लग्जरी बसे फर्राटा भर रही हैं। नतीजतन बेतरतीब तरीके से बसों के संचालन के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। सलोन कोतवाली क्षेत्र के मनिकपुर मार्ग स्थित टेढ़वापुल के समीप शुक्रवार सुबह स्कूल बस और टूरिस्ट बस की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। घटना के दौरान बस में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए। जबकि स्कूली बस के चालक और क्लीनर को गम्भीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।यहां चालक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो बसों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

शुक्रवार सुबह निमिषा कान्वेंट स्कूल की बस भवानीगंज जनपद प्रतापगढ़ से लगभग 50 बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने विद्यालय जा रही थी।वही दिल्ली से सवारी लेकर टूरिस्ट बस साहिल एक्सप्रेस भवानीगंज की तरफ जा रही थी।सलोन मानिकपुर टेढ़वापुल के समीप अनियंत्रित दोनों बसों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें स्कूली बस के चालक सजंय कुमार पांडे निवासी परसीपुर और क्लीनर कंधई मदापुर मटका दोनो घायल हो गए।वही बस में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई।घटना के दौरान स्कूली बच्चो को मामूली चोट आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

वही दुर्घटना में घायल चालक और क्लीनर को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया है।वहीं दूसरी तरफ टूरिस्ट बस पर सवार दो दर्जन सवारियों सुरक्षित दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक छोड़ दिया गया है।डाक्टर जितेंद्र ने बताया कि स्कूली चालक और क्लीनर को एम्बुलेंस से सीएचसी इलाज के लिए लाया गया था।चालक के पैर में फ्रैक्चर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी।दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।मामले में सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सभी बच्चे सुरक्षित है।उन्हें घर भेज दिया गया है।टूरिस्ट बस की सवारियों को दूसरे वाहन से उनके घर भेज दिया गया है। वहीं निमिषा कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या रीना मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है।सेकेंड क्लास की छात्रा आन्या पांडे के पेट में अंदरूनी चोट आई है।स्कूली स्टॉप को छात्रा के घर भेजकर इलाज कराने के निर्देश दे दिए गए है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद