BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली- महिला संबंधी प्रकरणों का तत्काल करे निस्तारित

– जिलाधिकारी ने एसपी के साथ समाधान दिवस में कोतवाली पहुंचकर सुनी समस्याएं

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ समाधान दिवस पर कोतवाली महाराजगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए और मौका मुयाना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को एक ही कार्य के लिए बार-बार दौड़ाया ना जाए। महिला संबंधी प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने पानी, बिजली, सड़क,सुरक्षा संबंधी मामले आए। जिसे उन्होंने निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

एएसपी और तहसीलदार ने सुनी समस्याएं
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह और तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी ने सलोन कोतवाली पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमारपाल एवं अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। एएसपी ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल उच्चाधिकारियो को अवगत कराएं। तहसीलदार ने कहा कि अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इस दौरान नौ शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। लेखपाल बृजेश तिवारी, शोभनाथ सरोज, उपनिरीक्षक नरेंद सिंह आदि मौजूद रहे।