
पूर्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल की होड़ में शामिल अफगानिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर
नई दिल्ली : अफगानी पठान वर्ल्डकप में हर दिन एक नया इतिहास रच रहे हैं। पहली बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने में कामयाब रहे। वहीं अब श्रीलंकाई शेर की दहाड़ को चुप कराते हुए जीत के सिलसिला को जारी रखा। महज 45 ओवर में ही अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका के लक्ष्य 242 को छू लिया। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचने के साथ ही सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार है। वहीं पूर्व चैंपियन श्रीलंका, पाकिस्तान और क्रिकेट जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड को हार को पीछे छोड़ दिया।

अफगानिस्तान का एक और बड़ा उलटफेर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 45.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हशमतुल्लाह शाहिदी भी 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से पाथुम निशंका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। गेंदबाजी में अफगानिस्तान की ओर से फजहल फारूकी ने चार विकेट झटके।
विश्वकप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत
अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी जीत अपने नाम कर ली है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग के उतरी अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 49.3 में 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट पर आसानी से जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 73* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ी में फजल हक फारूकी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान ने भज्जी संग किया डांस
वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया है। वर्ल्ड कप 2023 में ये अफगानिस्तान की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका को पछाड़ते हुए 5वें पायदान पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार भी पेश कर दी है। अफगानिस्तान की श्रीलंका पर जीत के बाद एक बार फिर इरफान पठान बेहद खुश नजर आए। इस बार उन्होंने हरभजन सिंह के साथ भांगड़ा कर अफगानिस्तान की जीत का जश्न मनाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद